Kedarnath Dham : बाबा केदार के दर पर भी धोखाधड़ी !...QR कोड से दान के पैसे उड़ाने का लगा आरोप

Updated : May 02, 2023 12:06
|
Editorji News Desk

Kedarnath Dham :  उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम (Badrinath and Kedarnath Dham) में भक्तों के साथ ठगी का नया मामला सामने आया है. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम दान के लिए लगा एक क्यूआर कोड (QR code) से भक्तों के साथ ठगी हुई है. रविवार को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमेटी ने उत्‍तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में शिकायत दर्ज कराई. कमेटी का कहा है कि भक्तों से चंदा मांगने वाले पोस्टर कमेटी की ओर से नहीं लगाए गए. साथ ही कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि क्यूआर कोड पर स्कैन कर किसी भी तरह का दान न करें. 

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भक्तों के लिए बयान जारी कर कहा कि मंदिरों के पास क्यूआर कोड के माध्यम से दान मांगने वाले बोर्ड उनके द्वारा नहीं लगाए गए थे. इसके अलावा मंदिर कमेटी की ओर से भक्तों से अपील की गई है कि क्यूआर कोड पर स्कैन कर किसी भी तरह का दान न करें.

ये भी पढ़ें : Single Mother News: दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला, बच्चे के पासपोर्ट से हट सकता है पिता का नाम

इस मामले में पहले मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर मामले की छानबीन की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो इस संबंध में उत्‍तराखंड पुलिस को शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच की मांग की. समिति अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक बीकेटीसी द्वारा अपने कामकाज के लिए पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम मंदिर के बाहर लगे पेटीएम क्यूआर बारकोड को लेकर काफी हंगामा चल रहा है. जिसमें लिखा था 'डिजिटल दान करें, केवल पेटीएम से'. लोग मजाक उड़ा रहे थे कि अब मंदिरों में डिजिटल दान लिया जायेगा. लेकिन अब लोग हैरान है कि भक्तों के साथ ठगी हुई है. 

गौरतलब है कि  25 अप्रैल की सुबह 6:20 मिनट पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे. मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले थे. इस दिन मंदिर को 15 टन से अधिक फूलों से सजाया गया था. हर साल की तरह इस साल भी पहली पूजा और आरती देश के पीएम मोदी के नाम से हुई. 

Kedarnath Dham

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?