केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) के पुजारी (priest) और चार धाम महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने चौकाने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि गर्भगृह में जो परत चढ़ाई गई थी वो सोने की नहीं बल्कि पीतल की है. उनका दावा है कि इस काम में 125 करोड़ का घोटाला किया गया. हालांकि पुजारी के इस दावे पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति यानी BKTC ने जवाब दिया है. समिति का कहना है कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई ये खबर गलत है.
AAP Mission Rajasthan: क्या अशोक गहलोत को कायर बोल गए केजरीवाल ?, पीएम मोदी पर भी किया वार
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक एक कारोबारी ने 230 किलो सोने का दान किया था जिसका इस्तेमाल गर्भगृह में परत चढ़ाने में करने का फैसला मंदिर समिति ने लिया था. पुजारी के मुताबिक इसमें घोटाला किया गया जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. उन्होने कहा कि ये घोटाला जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है. जवाब में बीकेटीसी ने कहा है कि मंदिर के गर्भगृह में 23 किलो से ज्यादा सोने का इस्तेमाल किया गया जिसकी कीमत 14.38 करोड़ थी