केदारनाथ (Kedarnath-badarinath dham) बदरीनाथ धाम में रील्स बनाने और यूट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मुद्दे पर मंदिर समिति ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. मंदिर समिति ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए प्रशासन को पत्र लिखा है. खत में कहा गया है कि देश विदेश में रहने वाले हिन्दुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रील्स बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए जरूरी कार्रवाई करें.
दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर केदारनाथ मंदिर के कई वीडियो सुर्खियां बनी. इसमें लोग वहां पर शूटिंग करते हुए दिखाई दिए और रील्स बनाई. इसको देखते हुए केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति ने कहा कि कि अब अगर कोई भी व्यक्ति केदारनाथ मंदिर में वीडियो बनाता पाया गया, तो उसके खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मंदिर समिति ने पुलिस से इस मामने में कार्रवाई करने की मांग की.
बताया जा रहा है कि समिति अब केदारनाथ मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी बैन लगाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु अब न तो मंदिर के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे और न ही वीडियो बना सकेंगे.
Love jihad: गुजरात में 'लव जिहाद' का दावा, रेप के आरोपी का हुआ परेड, पुलिस पर की गई फूलों की बारिश