Keeda Jadi: हाल ही में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में चीनी सैनिकों (chinese army) ने भारतीय सीमा के अंदर प्रवेश करने की हिमाकत की थी, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और चीनी सेना को वापस लौटना पड़ा. IPCSC की रिपोर्ट में चीनी सेना की मंशा का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना औषधीय जड़ी-बूटी (Himalayan herb) कीड़ा जड़ी (Keeda Jadi) की तलाश में अवैध रूप से अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश किया.
बेशकीमती हिमालयन जड़ी बूटी
कैटरपिलर फंगस और हिमालयन वियाग्रा
ताकत बढ़ाने, फेफड़े के इलाज में कारगर
अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में 10-12 लाख रु/किलो
चीन और नेपाल में 'यार्सागुम्बा' कहा जाता है
कॉर्डिसेप्स या कैटरपिलर फंगस का वैज्ञानिक नाम 'ओफियोकॉर्डिसेप्स सिनेंसिस' है. Cordyceps आमतौर पर दक्षिण-पश्चिमी चीन और भारतीय हिमालय में पठार के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में पाया जाता है.