आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है केजरीवाल मंत्रिमंडल (Kejriwal cabinet) में बहुत जल्द दो नए चेहरे ( 2 Ministers) शामिल होंगे. दो मंत्रियों के नामों पर फिलहाल विचार चल रहा है. भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के पास थे. काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था इसके बाद कई मंत्रियों के ऊपर काम का बोझ बढ़ा दिया गया था.
फिलहाल केजरीवाल सरकार में सिर्फ चार मंत्री हैं. जिनपर 33 विभागों की जिम्मेदारी है. मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से वित्त और लोक निर्माण विभाग सहित 8 विभाग कैलाश गहलोत को फिलहाल दिया गया है. जबकि बाक़ी 10 विभागों की जिम्मेदारी राजकुमार आनंद को दी गई है, जिनमें शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं.