Kejriwal Demands Padma Vibhushan for Satyendar Jain: 'सत्येंद्र जैन देशभक्त, उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए' ये मांग की है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी अपने मंत्री का बचाव करते हुए केजरीवाल (Kejriwal) ने ये बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'CBI ने उन्हें पहले ही बरी कर दिया है. ईडी (ED) भी करेगा.'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, 'उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लिनिक (Mohalla Clinic) का मॉडल दिया. इसके लिए उन्हें पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) दिया जाना चाहिए.'
बता दें कि पद्म विभूषण देश में दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, है जो असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. केजरीवाल बोले- हम कट्टर देशभक्त हैं, सिर कलम कर सकते हैं लेकिन देश को धोखा नहीं दे सकते. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है.
ये भी पढ़ें| Caste Census: बिहार में जातिगत जनगणना का रास्ता साफ, सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव पास
वहीं इससे पहले सत्येंद्र जैन पर ED के एक्शन को लेकर बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल सरकार को घेरा. ईरानी ने कहा कि सत्येंद्र काले धन के बड़े मालिक हैं और क्या उन्हें मंत्री बने रहना चाहिए? जैन पर भष्टाचार का आरोप है. इसे लेकर ईरानी ने कहा कि भ्रष्टाचार मतलब देश के साथ गद्दारी. उन्होंने सवाल किया कि क्या केजरीवाल देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं? बता दें कि फिलहाल सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में 9 जून तक ED की हिरासत में भेजे गए हैं.