he Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर बनी फिल्म The Kashmir Files देश के हर राज्य में टैक्स फ्री को लेकर आवाज उठाई जा रही हैं, प्रधानमंत्री समित कई लोगों ने इसकी तारीफ की है लेकिन दिल्ली विधानसभा में फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि "कश्मीरी पंडितों का मजाक" उड़ाया गया. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में "हिंदुओं के जख्मों पर नमक छिड़कने" का काम किया है.
बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं और बीजेपी के नेता ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पोस्टर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं, इस फिल्म को यूट्यूब पर डाल दो, सारी फिल्म फ्री हो जाएगी. केजरीवाल के इस बयान को लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.
फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर भी केजरीवाल से खासा नाराज हुए. अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. अनुपम खेर ने ट्वीट में लिखा कि ‘दोस्तों द कश्मीर पायल सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद कश्मीरी हिंदुओं के दुख को जाना है. अनुपम खेर आगे लिखते हैं कि लेकिन जो लोग इस त्रासदी का मजाक उड़ा रहे हैं कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं.
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित The Kashmir Files 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार ने अभिनय किया है. यह फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न की कहानी दिखाती है.
ये भी पढ़े :The Kashmir Files : 'अल्पसंख्यकों के दर्द पर बने फिल्म...' लिखने वाले IAS अधिकारी को Show-Cause Notice