Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal tweet)_ ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश और बच्चों की सेवा करने वालों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. केजरीवाल ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के घटनाक्रम की तुलना हिरण्यकश्यप और प्रह्लाद (kejriwal compared opponents to Hiranyakashyap) की पौराणिक कथा से की.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था. उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने की कई कोशिश की, ज़ुल्म किए. आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं. देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागार में डाल दिया... पर न प्रह्लाद को वे तब रोक पाये थे, न अब रोक पाएंगे’’