Kerala : केरल के एक चर्च के पादरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्वॉइन किया है. दरअसल, इडुक्की में सिरो-मालाबार चर्च के कैथोलिक (Catholic) पादरी फादर कुरियाकोस मट्टम ने भाजपा की सदस्यता ली तो उन्हें कुछ ही घंटों बाद चर्च से निकाल दिया गया.
चर्च ने इसे नियमों के खिलाफ बताया है. वहीं कुरियाकोस का कहना है कि भाजपा में नहीं शामिल होने के लिए उनके पास कोई ठोस वजह नहीं है.
हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि भाजपा में शामिल होने पर पादरी कुरियाकोस को निकाल दिया गया है या फिर कोई और वजह है. खास बात यह है कि पादरी भाजपा में ऐसे समय पर शामिल हुए हैं, जब कैथोलिक चर्च मणिपुर में हो रही हिंसा पर भाजपा पर हमलावर है.
चर्च का कहना कि फादर मट्टम को आदिमाली के पास मनकुवा सेंट थॉमस चर्च में पैरिश कर्तव्यों से अस्थायी रूप से मुक्त कर दिया गया है, क्योंकि ये नियमों के खिलाफ है. चर्च का कोई पादरी किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो सकता या सक्रिय भागीदारी नहीं कर सकता.