Arif Mohammad Khan: 'हिंदू' शब्द को लेकर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक अलग डिबेट शुरू कर दिया है. तिरुवनंतपुरम के हिंदू कॉन्क्लेव (Hindu Conclave of Thiruvananthapuram) में राज्यपाल ने कहा कि हिंदू एक धार्मिक शब्द नहीं (Hindu is not a religious word) है, बल्कि यह एक एक भौगोलिक शब्द है. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, भारत में उत्पादित अन्न खाता है, यहां की नदियों से पानी पीता हो, वह खुद को हिंदू कहने का हकदार है. इसलिए आपको मुझे हिंदू कहना चाहिए.
केरल के राज्यपाल ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फाउंडर सर सैयद अहमद खां (Sir Syed Ahmed Khan, Founder of Aligarh Muslim University) के उन शब्दों को याद किया, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक सदी पहले खुद को हिंदू कहने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें: Narendra Modi: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच PM मोदी बोले- खाई पैदा करने की हो रही कोशिश