Kerala husband's traffic camera pics: केरल की सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की वजह से एक पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. दरअसल बिना हेलमेट (Helmet) के स्कूटर (Scooter) चलाने पर एक शख्स का चालान कट गया, उस वक्त उसके साथ एक महिला भी स्कूटर पर बैठी थी.
ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के बाद स्लिप और तस्वीर शख्स की पत्नी को भेज दिया क्योंकि रजिस्ट्रेशन उसी के नाम पर था. स्लिप के साथ आई तस्वीर में पति के साथ स्कूटर पर एक महिला को बैठे देख पत्नी भड़क गई. हालांकि पति ने कहा कि वो उस महिला को नहीं जानता, उसे बस लिफ्ट दी थी. लेकिन नाराज पत्नी थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि पत्नी ने 5 मई को करमना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, उसने आरोप लगाया गया कि पति ने उसके और उसके तीन साल के बच्चे के साथ मारपीट की है. पत्नी के बयान के आधार पर पति को हिरासत में लिया गया है. आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया, जिसने बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि केरल की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरों को लेकर सियासी तनाव भी रहा है. दरअसल, सुरक्षा परियोजना 'सुरक्षित केरल’ के तहत राज्य की सड़कों पर कैमरों की स्थापना की गई थी, जिसपर सरकार और विपक्ष के बीच राजनीतिक तनाव हो गया था. विपक्षी कांग्रेस ने कैमरे लगाने से जुड़े ठेकों को लेकर एलडीएफ सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.