केरल (Kerala) के कोझिकोड जिले में रविवार रात चलती ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति ने अपने सहयात्री पर पेट्रोल छिड़क कर आग (Fire In Train) लगा दी. आग की चपेट में आए 8 लोगों में से तीन लोगों की मौत (Death) हो गयी है जबकि दो की हालत गंभीर है. इन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : America: अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत पर गिरी बिजली, न्यूयॉर्क में दिखी डरावनी तस्वीर...VIDEO
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस के डी1 डिब्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक यात्री पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी और ट्रेन की चेन खींचकर फरार हो गया. अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मौके पर फोरेंसिक विशेषज्ञ की टीम पहुंच गयी है और मामले की जांच कर रही है.