सोशल मीडिया पर केरल (Kerala) के मां-बेटे की कहानी खूब वायरल हो रही है और लोगों को प्रेरित (motivate) कर रही है. दरअसल केरल के मलप्पुरम की रहने वाली एक 42 वर्षीय मां बिंदू और उनके 24 साल के बेटे विवेक ने एक साथ पढ़ाई करके लोक सेवा आयोग यानी (PSC) की परीक्षा पास की है, जिसके बाद मां-बेटे की जोड़ी मीडिया की सुर्खियों में है.
लोगों को प्रेरित कर रही मां-बेटे की कहानी
जानकारी के मुताबिक बिंदू का लास्ट ग्रेड सर्वेंट्स (LSG) में 92वीं रैंक के साथ चयन हुआ है, जबकि उनके बेटे विवेक ने लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) में 38वीं रैंक हासिल की है. मीडिया से बात करते हुए मां-बेटे ने अपने जो अनुभव साझा किए उनसे लोगों को सीख मिल रही है. पेश से आंगनबाड़ी शिक्षिका 42 साल की मां बिंदू ने बताया कि जब उनका बेटा 10 साल का था, तभी से उन्होंने बेटे का रुझान किताबों को पढ़ने की तरफ बढ़ाया और इस तरह से उनकी भी तैयारी होती रही.
इसे भी पढ़े: Raksha Bandhan 2022 : 11 को या 12 अगस्त को है रक्षा बंधन? जानिये राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
मां-बेटे ने एक साथ की तैयारी
बिंदू के बेटे विवेक ने बताया कि उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर PSC परीक्षा की तैयारी की और इस दौरान उनके पिता ने उनके लिए सारे इंतजाम किए. बिंदू ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था जिसमें वो सफल रहीं.
केरल PSC परीक्षा में आयु सीमा छूट
कुछ लोग जहां मां-बेटे की कहानी को प्रेरणा बता रहे हैं तो कई लोग यह कहकर सवाल उठा रहे हैं कि 42 साल में कौन सी परीक्षा पास की जा सकती है. उनके लिए बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक केरल में इन पदों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है, लेकिन स्पेशल कैटेगरी में छूट मिल जाती है. OBC वर्ग के लिए 3 साल और SC/ST के लिए 5 साल छूट का प्रावधान है.