Kerala News: केरल के स्कूलों में NCERT से हटाए गए सिलेबस (syllabus) को अब फिर से पढ़ाया जा सकता है. केरल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) ने मंगलवार को फैसला किया कि एनसीईआरटी ने ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की सिलेबस से जो हिस्सा हटाया है, उसको केरल के छात्रों को पढ़ाया जाएगा. SCERT सप्लीमेंट्री पाठ्यपुस्तकों को जारी करेगा.
केरल सरकार किताबों से हटाए गए मुगल इतिहास और गुजरात दंगों (Mughal History and Gujarat Riots) को वापस सिलेबल में शामिल करवाना चाहते हैं.