केरल (Kerala) में एक ट्रांसजेंडर कपल (Transgender Couple) माता-पिता बने है. ये देश में अपनी तरह का पहला मामला है, जब कोई ट्रांसजेंडर कपल पेरेंट्स बने हों. ट्रांसजेंडर कपल का नाम (Ziya Paval) जिया पावल (21 साल) और (Zahad) जहाद (23 साल) है. जिया पेशे से डांसर हैं, जबकि जहाद एक अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहे थे.
ट्रांसजेंडर कपल ने सोशल मीडिया पर खुद पेरेंट्स बनने की जानकारी दी, जो बेहद दिलचस्प है. दरअसल जिया पावल पुरुष थे और वो महिला ट्रांसजेंडर (Trans women) बनीं, वहीं जहाद लड़की थे और वो पुरुष ट्रांसजेंडर (Trans Man) बने. पहले कपल बच्चे को गोद लेना चाहते थे, लेकिन कठिन प्रक्रिया के चलते उन्होंने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया, जिसके बाद महिला से पुरुष बनने के प्रोसेस को जाहद ने कुछ दिनों के लिए रोक दिया. वो अपने स्तनों को काट चुके थे, लेकिन उन्होंने अपने गर्भाशय को नहीं हटाया, जिससे बच्चे को जन्म हो सका. वहीं कपल का कहना है कि वो बच्चा होने के बाद अपने ट्रांसजेंटर बनने की प्रक्रिया जारी रखेंगे. वहीं उन्होंने बच्चे का जेंडर बताने से मना कर दिया.
यहां भी क्लिक करें: स्टडी के अनुसार विटामिन D सप्लीमेंट्स लेने वाले लोगों में टाइप 2 डायबिटीज़ का रिस्क कम