Lok Sabha Election 2024: तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा चुनाव नामांकन पत्र में कथित तौर पर गलत हलफनामा दाखिल किया है.
बीजेपी नेता ने 28 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, लेकिन शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चंद्रशेखर की कुल संपत्ति लगभग 8,000 करोड़ रुपये है और वो अरबपति हैं. ये मामला बेंगलुरु के एक मतदाता ने चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है.
बता दें कि राजीव चंद्रशेखर 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिग्गज नेता पन्नियन रवींद्रन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024: मोदी की हैट्रिक या विपक्ष की जीत? दिल्ली से editorji की चुनावी यात्रा...