Kerala: केरल सरकार ने शनिवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंदिर में अनुष्ठान में पशुओं की बलि दी गई थी. राज्य सरकार ने कहा कि अब इस बात की जांच की जानी चाहिए कि शिवकुमार ने ऐसा आरोप क्यों लगाया. केरल के देवस्वोम मंत्री राधाकृष्णन ने बताया कि सरकार इस बात की जांच कर रही है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार केरल में कहीं और भी ऐसा कुछ हुआ है या नहीं.
मंत्री राधाकृष्णन ने कहा कि दावों की जांच की गई और मालाबार देवस्वोम बोर्ड से भी संपर्क किया गया. जो प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है. उसके अनुसार मंदिर में या उसके आसपास ऐसा कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि 1968 के बाद से ही पशु बलि पर कानूनी प्रतिबंध है और इसलिए केरल में ऐसा होना संभव नहीं है.
बता दें कि शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि उत्तरी केरल में एक मंदिर के पास उनके (शिवकुमार), सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस सरकार को लक्ष्य करके पशु बलि दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- General Elections: जहां ऑक्सीजन की कमी, वहां भी मतदान...देखें, लोकतंत्र के महापर्व का सबसे सुंदर नजारा