Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा करने वाले इंडिया गठबंधन के सहयोगी चुनावी मैदान में आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी ने आज वायनाड सीट से नामांकन भरा है. इसी सीट से CPI की एनी राजा चुनावी मैदान में हैं, जोकि CPI महासचिव डी राजा की पत्नी हैं. तिरुवनंतपुरम सीट पर भी शशि थरूर के सामने ने लेफ्ट ने अपने लोकप्रिय चेहरे और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन को खड़ा किया है. ऐसे में महारैली में विपक्ष जिन नेताओं के भरोसे मजबूत दिखता है, बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में वही विपक्ष एक दूसरे को चुनौती देता नजर आ रहा है.
हालांकि इसे लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश कह चुके हैं, ''वाम दल पूरी तरह से इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हमेशा यह समझा गया है कि यह गठबंधन अपने घटक दलों को विभिन्न राज्यों विशेषकर केरल में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से नहीं रोकता है.''
जयराम रमेश ने कहा था कि ''कांग्रेस और वामपंथी दल अलग-अलग राज्यों में सहयोगी हैं, लेकिन केरल में वे एक-दूसरे का चुनावी विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे.'' बता दें कि बीजेपी की केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन भी वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं.
Lok Sabha Polls: बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह BJP में शामिल, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका