Shashi Tharoor: तिरुवंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो अगले लोकसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतरेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर 5 साल बाद लोकसभा का चुनाव होता है, तो मैं खुद को चुनाव मैदान में नहीं देखता, क्योंकि मेरा मानना है कि हमें युवाओं के लिए जगह छोड़नी चाहिए.'
आपको बता दें कि तिरुवंतपुरम सीट पर शशि थरूर 16,077 वोटों से जीते हैं. उन्होंने भाजपा के राजीव चंद्रशेखर को हराया है.
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi संभालें लोकसभा में विपक्ष के नेता की कमान, CWC की बैठक में उठी मांग