Google Maps की एक गलती ने 4 लोगों की जान को मुश्किल में डाल दिया. खबर केरल से है. जहां टूरिस्ट्स का एक ग्रुप Google Maps के जरिए अपना रास्ता तलाश रहा था. लेकिन हैदराबाद से आए इन लोगों की कार साउथ केरल के कुरुप्पनतरा में Google Maps को फॉलो करते हुए नदी में जा गिरी. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. कार में सवार सभी चार लोगों को गश्त लगा रही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे में उनकी कार पानी में डूब गई.
नदी में कैसे गिरी कार?
ये मामला शुक्रवार देर रात का है, जब चार लोगों का एक ग्रुप, जिसमें एक महिला भी शामिल है, अलप्पुझा की ओर जा रहा था. चूंकि इलाके में तेज बारिश हो रही थी, इसलिए वे लोग जिस रास्ते पर सफर कर रहे थे, उस पर पानी भरा हुआ था. टूरिस्ट्स को उस एरिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी.
इसलिए वे Google Maps के बताए रास्ते पर चल रहे थे. हालांकि, उनकी कार नदी में जा गिरी. कार में सवार सभी चार लोगों को गश्त लगा रही पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. इस हादसे में उनकी कार पानी में डूब गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
इन मामलों को देखते हुए केरल पुलिस ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने मानसून के सीजन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को सावधान किया है.
ये भी पढ़ें: Heart Attack ने ली इस विधायक की जान...Haryana की राजनीति में कोहराम !