Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के केरल प्रमुख कुन्नुमेल सुरेंद्रन (K Surendran) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए वायनाड सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. सुरेंद्रन कोझिकोड जिले के रहने वाले हैं और 2020 से केरल में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं.
सुरेंद्रन ने अपना राजनीतिक करियर भारतीय जनता युवा मोर्चा के वायनाड जिला अध्यक्ष के रूप में शुरू किया और 2019 के लोकसभा चुनावों में पथानामथिट्टा से उम्मीदवार थे. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
रिपोर्टंस के मुताबिक वो कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के करीबी हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में वह मंजेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र से मात्र 89 वोटों से हार गए थे.