KGMU Recruitment 2023: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यानी KGMU ने नर्सिंग ऑफिसर (KGMU Nursing Officer) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार पात्रता मापदण्ड को पूरा करते हैं 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कुल 1276 पदों पर ये भर्ती होनी है. इसके लिए आपको KGMU की आधिकारिक वेबसाइट Kgmu.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग में बैचलर डिग्री (बीएससी नर्सिंग) या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी जीएनएम में डिप्लोमा के साथ अभ्यर्थी को नर्सिंग में 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
Sarkari Naukri: न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी?