Khalistani Threats India: खालिस्तानी नेता और सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. पन्नू ने भारत सरकार और पंजाब के सीएम भगवंत मान को धमकी देते हुए कहा कि, "वो पंजाब में वैसे ही हमला करेगी जैसा कि हमास के चरमपंथियों ने इजरायल पर किया.'
इसके साथ ही पन्नू ने ये भी कहा कि, 'भारत सरकार और मुख्यमंत्री मान इजरायल में हुए भीषण हमले से सीख ले लें.'
इस संबंध में पन्नू ने धमकी वाला 40 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में पन्नू को कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'हम पंजाब को भारत का हिस्सा नहीं मानते और उसे आजाद करवाकर ही दम लेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ अमेरिका उठाएगा बड़ा कदम! 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत का लेगा बदला?
पन्नू ने कहा कि, 'इजरायल की ही तरह भारत ने भी पंजाब पर अपना नियंत्रण बनाया हुआ है और अगर भारत की ओर से हिंसा होती है तो जाहिर तौर पर हम भी हिंसा का ही रास्ता चुनेंगे.' गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि, 'पंजाब के अलग होने का दिन आ गया है.'