छात्रों से अपील करते दिखाई दे रहे खान सर (Khan Sir) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हुआ. कभी भारत-चीन पर, तो कभी भारत-पाक पर वीडियो से हर छात्र के स्मार्टफोन में छा चुके खान सर (Khan Sir) ने इस वीडियो में छात्रों से 28 जनवरी को किसी भी प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की. कौन हैं ये खान सर और क्या है इनकी कहानी, आइए आज यही सब जानते हैं एडिटरजी की जुबानी
खान सर, मानचित्र विशेषज्ञ और जीएस टीचर के तौर पर सोशल मीडिया का न सिर्फ नया सितारा बन गए हैं, बल्कि जिस तेजी से वह उभरे हैं, वह भी एक अध्ययन का विषय बन चुका है. यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ आज प्रदर्शनरत छात्रों की आवाज बने खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज से भी छात्रों और नई जनरेशन के बीच लोकप्रिय होते चले जा रहे हैं.
ठेठ देसी अंदाज में आसानी से समझाने की कला ही उनकी यूएसपी है...
खान सर की A B C D
खान सर का पूरा नाम फैजल खान (Faizal Khan) है. हालांकि इसपर बहुत हो हल्ला भी मचता रहा है. कई जगह उन्हें अमित सिंह भी बताया गया है.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि खान सर यूपी के देवरिया जिले के भाटपाररानी के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1993 में यूपी के गोरखपुर में हुआ. खान सर के पिता आर्मी में रह चुके हैं और कहा जाता है कि उनके भाई अभी भी सेना में हैं. वह खुद एनडीए का एग्जाम दे चुके हैं लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी की डिग्री ली हुई है.
खान सर की कमाई से जुड़े सवाल
इंटरनेट पर ऐसे सवालों की भरमार है जिसमें लोग खान सर की कमाई से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं. कई जगह इसके उत्तर में लिखा भी गया है कि 1 से 5 लाख... लेकिन कमाल की बात ये है कि खान सर यूट्यूब के अलावा ऑफलाइन कोचिंग की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं.
लॉकडाउन को किया कैच
खान सर पहले ऑफलाइन क्लास ही करते थे लेकिन लॉकडाउन में जब इंस्टिट्यूट्स बंद हुए, तब वह ऑनलाइन पर जोर देने लगे और यूट्यूब पर जानकारी से भरे वीडियो बनाने शुरू किए. यहीं से उनकी गाड़ी चल निकली. खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलतीं हैं.
हिंसा के बाद नया मोड़
आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट (RRB NTPC Results) में कथित धांधली को लेकर छात्रों के उग्र प्रदर्शन को लेकर खान सर एक नए रूप में देखे जा रहे हैं. RRB NTPC रिजल्ट हंगामा मामले में पटना के मशहूर खान सर पर पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें इस पूरे मामले में ऐसी भूमिका में बताया जा रहा है, जिन्होंने छात्रों को ऐसा करने के लिए उकसाया हो.
उधर, सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ है जिसमें छात्र खान सर के पक्ष में खुलकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. छात्र कह रहे हैं कि अगर खान सर को गिरफ्तार किया गया तो प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा. कुछ छात्र सरकार और रेलवे को ही दोषी बता रहे हैं.
देखें- वोट पड़ते ही आसमान पर पहुंचेगा पेट्रोल का भाव, तेल कंपनियां परेशान