कंझावला केस (Kanjhawala case) में एक बार फिर यू टर्न आ गया है.आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उन्हें पता था कि लड़की उनकी कार के नीचे फंस गई है लेकिन वो डर के चलते गाड़ी दौड़ाते रहे.
ये भी देखें: हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह समेत इन 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्हें डर था कि कहीं लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा. वे इस मामले में बुरी तरफ फंस जाएंगे इसलिए एक्सीडेंट के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की.आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम की जो कहानी बताई थी वो झूठी थी. इस मामले में पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना,कृष्ण, मिथुन,मनोज मित्तल,आशुतोष और अंकुश को आरोपी बनाया है.इनमें से छह पुलिस की हिरासत में हैं,जबकि एक को कोर्ट से जमानत मिल गई है.
ये भी देखें: कड़ाके की ठंड में राहुल जैसा जोश, शर्ट उतारकर डांस करते नजर आए कार्यकर्ता