दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक तरफ हरियाणा की खाप पंचायतों ने आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की है तो वहीं अब किसानों का समर्थन भी पहलवानों को मिल रहा है. जंतर-मंतर पर पंजाब के किसान संगठन और नागरिक संगठनों के बैनर लग गए हैं. 'रविवार को बड़ी संख्या में कई राज्यों की खाप पंचायतों के लोगों के दिल्ली कूच करने की संभावना है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़े;राहुल गांधी के DU दौरे पर यूनिवर्सिटी ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा?
बता दे कि किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों के बीच पहुंचकर किसानों से धरना प्रदर्शन का सपोर्ट करने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि रविवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी की खाप पंचायतों के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे. खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर पहुंचकर खापों के चौधरी आगे की रणनीति तैयार करेंगे राकेश टिकैत ने बताया कि जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने पर रविवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,राजस्थान और पंजाब की खापों के चौधरी पहुंचेंगे. वह भी मुजफ्फरनगर जनपद से खाप चौधरियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होंगे.