रामनवमी जुलूस (Ramnavami Procession) में हुए उपद्रव के बाद अपने बच्चों को ढूंढने निकली एक मां खुद पांच दिन से लापता है. बच्चे घर लौट चुके हैं लेकिन उनकी खोज में निकली एक मां कहां है, किस हाल में है, किसी को कुछ नहीं पता. अब महिला का परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा है. मासूम बच्चे मां के नहीं मिलने से बिलख रहे हैं. लेकिन उपद्रव के तांडव ने मासूम बच्चों की आवाज को ही दबा दिया है.
ये भी पढ़ें| Madhya Pradesh: खरगोन हिंसा में CCTV फुटेज ने खोले राज
बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone, Madhya Pradesh) में बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था. गुलेल से पेट्रोल बम फेंके गए और तभी से खरगोन की एक महिला लक्ष्मी लापता है. वो अपने बच्चों की तलाश में निकली थी लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार अब पुलिस से लक्ष्मी को खोजने की गुहार लगा रहा है.