राजस्थान(Rajasthan) के सीकर के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेलें में भगदड़ मच गयी. सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खुलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने से भगदड़ मच गयी.
जानकारी के मुताबिक भगदड़ में तीन महिला भक्तों की मौत(Death) हो गयी. अभी तक एक महिला की शिनाख्त हो सकी है. भगदड़ में तीन और लोग भी घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गार्ड्स ने व्यवस्था संभाली और सभी घायलों को अस्पताल रेफर किया. फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस(Police) पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ से 3 महिलाओं श्रद्धालुओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.
जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई थी. इस दौरान कई महिला और पुरुष श्रद्धालु नीचे गिर गए और उन्हें उठने का मौका ही नहीं मिल पाया. आनन-फानन में भीड़ को कंट्रोल किया गया और सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए घायलों को अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां तीन महिलाओं ने दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना में घायल अन्य लोगों का इलाज जारी है.