बॉक्सिंग (Boxing) मैच के दौरान एक पंच लगते ही रिंग में गिरा खिलाड़ी, हो गई मौत. दिल दहला देने वाला ये मामला सामने आया है कर्नाटक के मैसूर से. जहां एक किक बॉक्सिंग (kick ) खिलाड़ी की मैच के दौरान ही मौत हो गई.
खिलाड़ी के पिता के मुताबिक बेटे को समय रहते इलाज नहीं दिया गया, मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद नहीं थी. जिस वजह से उनके बेटे की मौत हुई. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में जब खिलाड़ी को एडमिट करवाया गया, उसकी दिल की धड़कन रुकी हुई थी.
ये भी पढ़ें| Daler Mehndi Arrested: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 'कबूतरबाजी' मामले में 2 साल की सजा बरकरार
दरअसल मैसूर का निखिल बॉक्सिंग का खिलाड़ी था. पहले भी कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और अवॉर्ड भी जीते. लेकिन 10 जुलाई को हुए मुकाबले में निखिल अपने प्रतिद्वंदी के एक पंच से ऐसा चित हुआ कि तुरंत रिंग में ही गिर गया. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें निखिल अपने प्रतिद्वंदी को काटे की टक्कर दे रहा है. दोनों तरफ से लगातार पंच बरसाए जा रहे हैं. लेकिन निखिल को फिर चेहरे पर एक ऐसा पंच लगता है कि वो रिंग में चित हो जाता है.
वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग निखिल को होश में लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो नहीं उठता. इस पूरी घटना पर निखिल के पिता का कहना है कि जहां पर ये टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, उन लोगों ने मेडिकल की कोई सुविधा नहीं रखी थी. मौके पर ना स्ट्रेचर था और ना ही कोई डॉक्टर. वे मानते हैं कि अगर उनके बेटे को समय रहते ठीक इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था.