दुनियाभर में कई मरीजों के लिए सही समय पर अंगदान नहीं हो पाता, तो वह जिंदगी की जंग से हार जाते हैं. इसी परेशानी से उबरने के लिए अब जानवरों के अंगों को इंसानी शरीर में ट्रांसप्लांट करने को लेकर प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर्स को सफलता भी हासिल हो रही है.
ऐसा ही मामला अमेरिका से भी सामने आया है. फ्रांस प्रेस की खबर के मुताबिक, अमेरिका के डॉक्टर्स ने सूअर की किडनी को मानव शरीर में ट्रांसप्लांट किया, जो कि सफल रहा.
सर्जन का कहना है कि मानव शरीर में ट्रांसप्लांट की गई सूअर की किडनी पिछले 32 दिनों से बिल्कुल सही तरीके से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को कुल 61 दिनों का समय लगा.
क्या होता है जोनो ट्रांसप्लांट ?
इस सफलता के बाद डॉक्टर्स की उम्मीदें जोनो ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में काफी बढ़ गई हैं. बता दें कि जब किसी जानवर के अंग मानव शरीर में ट्रांसप्लांट किए जाते हैं तो उसे जोनो ट्रांसप्लांट कहा जाता है.