Kiren Rijiju's ministry changed: कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल नए कानून मंत्री होंगे. वहीं रिजिजू (Kiren Rijiju) को भू-विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. खबरों के मुताबिक, PM मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने मंत्रिमंडल में बदलाव की मंजूरी दी है.
राजस्थान की बीकानेर लोकसभा से तीसरी बार संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे मेघवाल स्वतंत्र प्रभार के साथ विधि एवं न्याय राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभालने वाले तीसरे मंत्री होंगे. वह संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री के रूप में भी सरकार में काम कर रहे हैं. इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मेघवाल को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कामकाज संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मेरी शीर्ष प्राथमिकता सभी को त्वरित न्याय दिलाने की होगी'.
एक सवाल के जवाब में मेघवाल ने कहा कि सरकार और न्यायपालिका के बीच कोई टकराव नहीं है. रिजिजू ने मेघवाल से मुलाकात की और नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामना दी.
वहीं विपक्षी नेता कपिल सिब्बल ने इस बदलाव पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, कानून नहीं अब पृथ्वी विज्ञान मंत्री. कानूनों के पीछे के विज्ञान को समझना आसान नहीं है. अब विज्ञान के नियमों से जूझने की कोशिश करेंगे. गुड लक फ्रेंड.