अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पिछले दिनों चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि इलाका पूरी तरह सुरक्षित (Safety) है. शनिवार को उन्होंने तवांग (Tawang) के यांग्त्से क्षेत्र का दौरा किया और जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर कर ट्वीट (Tweet) किया कि भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती के कारण यह क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित (Safe) है.
ये भी पढे़ं: Jaipur Murder: हथौड़े से मारकर ताई की हत्या, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े...सनकी भतीजा गिरफ्तार
इसके अलावा उन्होंने चीन की ओर से खतरे को लेकर राहुल गांधी के बयान पर हमला बोलते हुए लिखा कि वह न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए समस्या हैं, बल्कि वह देश के लिए भी बहुत बड़ी शर्मिंदगी का कारण बन गए हैं. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.