Kisan Mahapanchayat: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने महापंचायत बुलाई है, जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी और बैठक में हिस्सा लेने देशभर से हजारों किसान पहुंच रहे हैं...जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है. रामलीला मैदान में 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
वहीं कई रास्तों पर रूट डायवर्जन भी रहेगा, ऐसे में लोगों को रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों से बचने की सलाह दी गई है. खासकर अजमेरी गेट चौक, कश्मीरी गेट, जेएलएन मार्ग समेत कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की दिक्कत हो सकती है.. बता दें कि ये महापंचायत किसानों पर दर्ज मामले वापस न लेने, कर्ज माफी, मुफ्त बिजली MSP न देने के विरोध में हो रही है.