Kisan Mahapanchayat: दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (jantar mantar) पर किसानों की महापंचायत के मद्देनजर सिंघू और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स (police force) तैनात कर दी गई है. सोमवार को दिल्ली NCR में किसान महापंचायत का असर भी दिखा. हजारों किसानों के जंतर-मंतर पहुंचने के कारण गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर (ghazipur and singhu border) समेत दिल्ली की सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. जंतर मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले महापंचायत बुलाई गई है.
उधर सोमवार सुबह दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कुछ किसानों को रोक लिया, ये किसान जंतर-मंतर पर जा रहे थे. रोकने के बाद किसान मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ही बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को हिरासत (detained) में लेकर वहां से चली गई.
यह भी पढ़ें: Kisan Mahapanchayat: आखिर क्या चाहते हैं पीएम मोदी से किसान, क्यों जारी है आंदोलन ? - जानिए
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा (Baldev Singh Sirsa) ने कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो बड़े आंदोलन के जरिए पूरी फिल्म दिखाएंगे. किसान नेता ने कहा कि हमारा आंदोलन गैर राजनीतिक है और आंदोलन के पहले दिन से साफ था. सिरसा ने कहा कि हमारी मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा लिया जाए. किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए और स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए.