Twin Towers Demolition: नोएडा के सेक्टर-93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) जमींदोज हो जाएगा. कुतुब मीनार की भी ऊंची करीब 100 मीटर की इस इमारत को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया जा रहा है. 5 प्वाइंटर्स में जानते हैं कि ट्विन टावर को गिराने का आदेश SC ने क्यों दिया ?
Twin Tower में फंसे हैं कितने ग्राहकों के पैसे, अब तक कितने लोगों को मिली रकम- जानिए
- 2000 के दशक में मध्य में जब कंपनी ने योजना की शुरुआत की थी तब योजना कुछ और थी.
- हालांकि, धीरे-धीरे योजना में बदलाव हो गया, जिस प्लान के लिए अथॉरिटी ने अनुमति दी थी वो पूरी तरह बदल गया.
- सोसाइटी में पार्क के लिए जिस जमीन को छोड़ा गया था, उस जमीन पर ट्विन टावर का निर्माण शुरू हो गया, जिसे 40 मंजिला बनाया जाना था.
- ऐसे में सोसाइटी के लोगों ने आपत्ति जताई और मामला पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.
- सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इमारत को गिराने का फैसला सुनाया.
Twin Tower : देश में पहली बार गिराई जाएंगी इतनी ऊंची इमारतें, ये सुरक्षा एजेंसियां मोर्चे पर तैनात