New Attorney General of India: वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणी (R Venkataramani) देश के नए अटॉर्नी जनरल (New Attorney General of India) नियुक्त किये गये हैं. 1 अक्टूबर से उनका कार्यकाल शुरू होगा जो तीन साल तक चलेगा. वेंकटरमणी मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल (K K Venugopal) की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है. 91 वर्ष के वेणुगोपाल का ये तीसरा विस्तारित कार्यकाल है. उन्होने सरकार को बता दिया था कि वो अपनी बढ़ती उम्र की वजह से अपने कार्यकाल का और विस्तार देना नहीं चाहते हैं. कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने एक ट्वीट कर आर वेंकटरमणी की नियुक्ति की पुष्टि की है. ट्वीट में कहा गया कि, "राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमणी, वरिष्ठ अधिवक्ता को दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 से भारत के महान्यायवादी के पद पर नियुक्त किया है. चलिए जानते हैं कि
Viral Video: अयोध्या में मिड-डे मील में बच्चों को परोसा गया नमक-चावल, प्रिंसिपल निलंबित
सीनियर एडवोकेट हैं नए अटॉर्नी जनरल
सुप्रीम कोर्ट में काम का 42 साल का अनुभव
13 अप्रैल 1950 को पुदुच्चेरी में पैदा हुए
1977 में तमिलनाडु बार काउंसिल के सदस्य
1979 में वरिष्ठ अधिवक्ता पीपी राव के साथ काम
1982 में सुप्रीम कोर्ट में स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस शुरू
1997 में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता नामित
2010 और 2013 में लॉ कमीशन के सदस्य बने
2001 में UN मानवाधिकार कार्यशाला में आमंत्रित