Kolkata: कोलकाता के मटियाबुर्ज में स्थित एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कम से कम 25 मरीजों ने आंखों में परेशानी की शिकायत की है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार और शनिवार को इन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, हालांकि इंफेक्शन कैसे हुआ यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि मरीजों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने अस्थायी रूप से ऐसे ऑपरेशन रोक दिए.
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण का पता लगाने के लिए ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरणों की जांच की जा रही है. अस्पताल के अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "संक्रमण के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. हमने फिलहाल मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोक दिए हैं." उन्होंने बताया, "सभी 25 मरीजों को क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनका वहां इलाज किया जा रहा है."