पश्चिम बंगाल (west bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में स्थित 'इंडियन म्यूजियम' में CISF जवान ने अपने दो साथियों को गोली मार दी, जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में CISF के ASI की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक CISF के जवान ने अपने सर्विस हथियार AK-47 से अपने साथियों को निशाना बनाया.
AK-47 से साथी जवानों पर फायरिंग
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल जवान को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी CISF जवान गिरफ्तार
हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है, कि आरोपी CISF जवान ने अपनी साथी जवानों पर गोलियां क्यों चलाई. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि क्या किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ था. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती है.