Ed Seizes Over Rs 17 Crore: मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. पश्चिम बंगाल की राजधानी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. खाट के नीचे 500 और 2000 रुपये की नोटों की गड्डियां मिली हैं. ED अब तक 17 करोड़ रुपए कैश जब्त कर चुकी है. कैश गिनने के लिए मशीनें भी मंगवाई गई हैं.
अधिकारियों का कहना है कि यह रेड 6 जगहों पर की जा रही है. खबर है कि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट (Kolkata's Park Street) के पास मैकलियोड स्ट्रीट पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आरोप है कि आमिर खान नाम के शख्स ने ई-नगेट्स (e-nuggets) नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन बनाया था, जिसका लोगों से फ्रॉड करने के मकसद से डिजाइन किया गया था.
यह भी पढ़ें: ED Seals Young Indian Office: 'न भागूंगा-न डरूंगा...' ED के ऐक्शन के बाद मोदी-शाह पर बरसे राहुल गांधी!
बता दें कि फरवरी 2021 में कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ कोलकाता पुलिस की FIR के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था.
News 18 की खबर के मुताबिक कोरोना जब देश में पीक पर था, तब कई लोगों ने इन तुरंत लोन देने वाली ऐप्स के जरिए कर्ज लिया था. इन ऐप्स का परिचालन चीन स्थित कंपनियों से हो रहा था. चीनी कंपनियों की ओर से ये लोन काफी मंहगी ब्याज दरों पर मिल रहा था और ऐप्स को फोन में डाउनलोड करते ही फोन की सारी जानकारी कंपनियों के पास खुद-ब-खुद पहुंच जाती थी. जब यह मामला प्रकाश में आया तो इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ और एक्शन शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Excise Case: CBI के बाद अब ED के रडार पर सिसोदिया , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच संभव