पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 28वें कोलकाता अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दौरान फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी (freedom of expression) पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अमिताभ ने ये बात तब कही जब वो फेस्टिवल में ब्रिटिश सेंसरशिप और आजादी से पहले उत्पीड़न को दिखाती फिल्मों पर बात कर रहे थे. अमिताभ के बयान के चलते बीजेपी (BJP) बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर है.
इसी कड़ी में बीजेपी के बंगाल इकाई के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने ठीक ही कहा है क्योंकि बंगाल में लोकतंत्र और फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है. बीजेपी के IT सेल के हेड अमित मालवीन ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की छवि को खराब किया है और ये शब्द उन्हीं को आईना दिखाने जैसे थे.