Kolkata: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Former CM Buddhadeb Bhattacharya) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण शनिवार यानी 29 जुलाई को कोलकाता स्थित वुडलैंड्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. वह 79 साल के हैं. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी के परिवार के सदस्य उनसे मिलने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचे.
हेमोडायनामिक तौर पर स्थिर
वुडलैंड्स अस्पताल के एक बयान के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और टाइप II रेस्पिरेटरी विफलता के कारण वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन, एंटीबायोटिक्स और अन्य सहायक प्रबंधन पर रखा गया है. आवश्यक जांच कर ली गई है और रिपोर्ट का इंतजार है. वे हेमोडायनामिक तौर पर स्थिर हैं.