Kolkata: अवैध रूस से बनाई जा रही एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाती है...और अपने पीछे छोड़ जाती है चीख-पुकार और हाहाकार... ऐसा ही कुछ हुआ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में. जहां गार्डन रीच इलाक में ढहने वाली अवैध इमारत अब तक 9 लोगों को मौत की नींद सुला चुकी है...कई लोग घायल है...और सबसे दर्दनाक खबर ये कि हादसे के कई घंटे बाद भी कुछ लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
CM ममता बनर्जी ने किया घटनास्थल का दौरा
बता दें कि रविवार देर रात ये हादसा हुआ था. खुद सीएम ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना था और घटनास्थल का भी दौरा किया था. सीएम ममता बनर्जी सिर में टांके लगने के बाद भी इस बड़े हादसे की सूचना मिलते ही एक्शन में आ गईं थीं.
लोगों ने लगाया अवैध निर्माण का आरोप
स्थानीय लोगों ने इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सारा अवैध निर्माण प्रशासन की मदद से चल रहा है. ये जो इमारत गिरी है वो भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें: UP के Prayagraj में आग के साथ मौत का तांडव, मची चीख पुकार