First Underwater Metro: कोलकाता मेट्रो ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल चलाकर इतिहास रच दिया है. लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को इसपर पहली मेट्रो रैक बीबीडीबाग महाकरण से हावड़ा मैदान स्टेशन तक चली. ये ट्रैक गंगा (हुगली) नदी के नीचे बनाया गया है. ये भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है. बता दें मेट्रो रेल की रैक नंबर MR-612 ने हुगली नदी को सुबह 11:55 बजे पार किया. इस दौरान कोलकाता मेट्रो रेलवे महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी मौजूद रहें. रेड्डी ने बताया कि हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ट्रायल रन अगले सात महीनों तक चलेगा और इसके बाद इस खंड पर नियमित सेवाएं शुरू हो जाएगी.