कलकत्ता हाई कोर्ट ने ED की टीम पर हमले को लेकर जांच के लिए इजाजत दे दी है. कोर्ट ने बीजेपी को इस मामले में NIA-CBI जांच करवाने की इजाजत दी है. बीजेपी ने ED पर हमले को लेकर कोर्ट में अर्जी दी थी. जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
बता दें कि 24 उत्तर परगना में TMC नेता शाहजहां शेख के घर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान टीएमसी नेता के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था और ईडी की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई थी. गौरलतब है कि घटना के बाद टीएमसी नेता शाहजहां शेख फरार चल रहे हैं.