राजस्थान के कोटा में एकबार फिर नीट स्टूडेंट सुमित के सुसाइड की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र ने अपने रूम में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगने दिया था और उसने ऑनलाइन रस्सी मंगाकर इसका डेमो भी किया था. पुलिस के मुताबिक रोहतक निवासी छात्र ने कुन्हाड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जिस हॉस्टल रूम में आत्महत्या की. बताया गया कि इस हॉस्टल के सभी 34 कमरों में हैंगिंग डिवाइस लगाई गई थी लेकिन सिर्फ इसी रूम में हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी थी.
वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुमित आत्महत्या नहीं कर सकता और जरूर उसके साथ कुछ गलत किया गया है. अहम ये है कि मृतक छात्र के चाचा सुरेंद्र पांचाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सुमित की गर्दन पर घाव के साथ ही हाथ-पैर पर भी निशान मिले हैं.
हॉस्टल संचालक उत्तम नाटाणी के मुताबिक जब हैंगिंग डिवाइस लगाने के टेक्निशियन व मैनेजर रूम में गए थे तो छात्र ने मना कर दिया था. उत्तम नाटाणी ने बताया कि छात्र ने कहा था कि कमरे में डिवाइस लगाकर क्यों गंदगी कर रहे हो.