मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि ( Shri Krishna Janmabhoomi) और शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah) विवाद पर बड़ी खबर आई है. कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद भूमि विवाद से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए, शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया है. इतना ही नहीं इसके लिए समयसीमा तय करते हुए मथुरा के सिविल डिवीजन कोर्ट (mathura civil division court) ने 20 जनवरी तक सर्वे रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इतना ही नहीं कोर्ट ने वादी विष्णु गुप्ता (Vishnu Gupta) की अपील पर अमीन से भी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
बता दें कि मथुरा विवाद कुल 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक से जुड़ा है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास 10.9 एकड़ जमीन का मालिकाना हक है, जबकि ढाई एकड़ जमीन का मालिकाना हक शाही ईदगाह मस्जिद के पास है.