Anand Mohan Singh released: आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की बेटी पदमा (Padma, daughter of District Magistrate G Krishnaiah) ने कहा कि आनंद मोहन सिंह का जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है. पदमा ने कहा कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. मैं नीतीश कुमार जी (Nitish Kumar) से अनुरोध करती हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें. इस फैसले से उनकी सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है. यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.
बता दें साल 1994 में गोपालगंज (Gopalganj) के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मामले में बाहुबली आनंद मोहन उम्रकैद की सजा काट रहा था.