Kullu Rescue Viral Video : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से ITBP के जवानों की दिलेरी का वीडियो सामने आया है. गुरुवार को यहां अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए ITBP के दूसरी बटालियन ने ब्यास नदी के तेज धार में फंसे एक यात्री की जान बचा ली. ITBP ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो जारी किया है. जिसमें दिख रहा है कि आईटीबीपी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे युवक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे इलाज के लिए कुल्लू के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
यहां देखें...देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स
बता दें कि 6 जुलाई की सुबह चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हनुमान मंदिर NH-3 के पास 3 यात्रियों से भरी एक कार नदी में गिर गई. जिले में मूसलाधार बारिश के कारण नदी का उफान इतना था कि देखते ही देखते सब नदी में समा गए. हालांकि मौके पर पहुंचे ITBP के दूसरी बटालियन ने ब्यास नदी के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया. और एक यात्री की जान बचा ली. हालांकि कार और उसके साथ बह गए दो अन्य लोगों के तलाश जारी है. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि ITBP के जवानों के रेस्क्यू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर, राजस्थान में 7 तो हिमाचल में 5 की मौत...महाराष्ट्र में रेड अलर्ट