Kuno National Park: देश में पिछले कुछ दशकों में विलुप्त हुए चीतों को फिर से बसाये जाने की प्रक्रिया में 'प्रोजेक्ट टाइगर' ('Project Tiger') को लांच किया गए था. इसी कड़ी में शनिवार यानी की 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 नए चीतों (12 new cheetahs from South Africa) को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क Kuno National Park of Madhya Pradesh) लाया गया. जिनमे 8 नर और 5 मादा चीते शामिल (Contains 8 male and 5 female leopards) हैं. इन सभी चीतों को भारतीय वायुसेना के विमान Mi-17 (Indian Air Force aircraft Mi-17) के जरिये भारत लाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) ने इन सभी चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा.
Cheetah Project: दक्षिण अफ्रीका से आए 12 नए मेहमान, कूनो नेशनल पार्क में अब होंगे 20 चीते
इससे पहले 17 सितम्बर को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने जन्मदिन के दिन नामिबिया से आये 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा (8 cheetahs from Namibia released in Kuno National Park) था. इन सभी चीतों को मिलकर अब कूनो में कुल 20 चीते हैं.