मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों की संख्या बढ़ने वाली है. नामीबिया (Namibia) के बाद जल्द ही दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते (South Africa Cheetahs) लाए जाएंगे. जिसके लिए अंतिम दौर की तैयारी जारी है. खबरों की मानें तो 10 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए जा सकते हैं. इन चीतों के आने के बाद कूनों में चीतों की संख्या में 20 हो जाएगी. भारत आने के लिए दक्षिण अफ्रीका में चीतों को बीते साढ़े तीन महीने से क्वारंटाइन रखा गया है.
Pathaan Movie Controversy: विवाद में पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री, कहा- तुम्हे सौगंध है...
बता दें कि दक्षिका अफ्रीका आने वाले चीतों के लिए कूनो नेशनल पार्क में खास व्यवस्था की गई है. चीतों के लिए खास 14 बाड़े तैयार किए गए हैं. इनमें छह बाड़े पहले से ही बने थे. इन बाड़ों में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले चीतों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
Bilkis Bano case: SC ने खारिज की बिलकिस बानो की याचिका, दोषियों की रिहाई को दी थी चुनौती